बिजली बिल वसूली हेतु लगाए गए कैंप में वसूले गए 2लाख 40000 से ज्यादा की बिल की वसूली।।


दुमका-जामा प्रखंड अंतर्गत चिकनिया गांव में शुक्रवार बिजली विभाग की ओर से कैंप का आयोजन किया गया जिसमें लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। सरकार की ओर से चलाए जा रहे एकमुश्त समाधान योजना में काफी उपभोक्ताओं ने लाभ उठाया। कैंप में कुल 6 लोगों ने इस योजना का लाभ उठाया।

बिजली विभाग के कनीय अभियंता सत्यनारायण गुप्ता ने बताया कि जमा क्षेत्र में बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं के पास बिजली बिल बकाया है जिस कारण प्रत्येक माह के अंतिम दिनों में सभी ग्रामीण क्षेत्रों में कैंप लगाया जाता है। जिन उपभोक्ताओं ने मीटर नहीं लगाया है और बिजली बिल 5000 से अधिक है और वे बिल जमा नहीं कर पा रहे हैं तो क़िस्तों के आधार पर बिल जमा करें अन्यथा उसका कनेक्शन काट दिया जाएगा।बताया कि कैंप में कुल ₹240000 के राजस्व की वसूली की गई।

इस मौके पर वीरेंद्र पांडे, सुनील कुमार लाइनमैन अजीत मंडल गुड्डू मिस्त्री सुमन शेखर पांडे ऊर्जा मित्र विनोद बास्की और लालू यादव आदि मौजूद रहे।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here