
बिजली बिल बकाया वसुली शिविर में विभाग को 5,56,265 रुपए राजस्व की हुई प्राप्ति।
रामगढ़, रामजी साह।
बासुकीनाथ विद्युत आपूर्ति विभाग द्वारा मंगलवार को रामगढ़ प्रख़ंड के कढबिंधा बाजार,ठाडीहाट बाजार,तथा महुबना बाजार में बिजली बिल बकाया वसुली शिविर आयोजन किया गया जिसमें तीनों क्षेत्रों से बिजली विभाग बासुकीनाथ को कुल 5,56,265, पांच लाख छप्पन हजार दो सौ पैसठ रुपए राजस्व की प्राप्ति हुई।जिसमें कढबिंधा बाजार में ₹2,20,291रुपये
महुबना बाजार में ₹2,46,180 रुपये तथा ठाडीहाट बाजार में ₹89,794 समेत 5,56,265 रुपए विभाग को राजस्व की प्राप्ति हुई। वहीं झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड द्वारा बिजली बिल ब्याज माफी योजना 2023 अभियान जोरशोर से चलाया जा रहा है और बिजली विभाग इसका लाभ बिजली उपभोक्ताओं को दिया जा रहा है।
वहीं आज इस योजना के तहत 11 विधुत उपभोक्ताओं बिजली सुद माफी योजना का लाभ दिया गया। वहीं बिजली विभाग के कनीय अभियंता नितेश कुमार ने बिजली उपभोक्ताओं को अपील करते कहा जिन जिन बिजली उपभोक्ताओं का बिजली बिल बकाया 5,000 से ज्यादा है बकाया भुगतान करें दैं तथा बिजली बिल ब्याज माफ़ी योजना का लाभ उठावें ।
अन्यथा विभाग बाध्य होकर उनके घरों से बिजली कनेक्शन को डिस्कनेक्ट कर देगा।मोके पर कनीय अभियंता नितेश कुमार,टीपु प्रसाद, परमेश्वर कुमार, कुंदन कुमार, रिंकु कुमार, विकास कुमार,आलोक रंजन,आदि मौजूद थे।
