बिजली बिल बकाया वसुली शिविर आयोजित।
रामगढ़, रामगढ़ साह।
कडबिंधा बाजार समेत तीन क्षेत्रों में बिजली बिल बकाया वसुली शिविर आयोजित विभाग को 11,31,800 राजस्व की हुई प्राप्ति।
बासुकीनाथ विद्युत आपूर्ति विभाग द्वारा रामगढ़ के कडबिंधा बाजार ,ठाडी हाट बाजार तथा महुबना बाजार में शनिवार को को बिजली बिल बकाया वसुली शिविर आयोजित किया गया।जिसमें तीनों क्षेत्रों से बिजली विभाग को यह कुल 11,31,800( ग्यारह लाख इकतीस हजार आठ सौ रुपए) राजस्व की प्राप्ति हुई।
जिसमें कडबिंधा बाजार में 4,17,600 रुपये,ठाडी हाट बाजार में 2,05000 रुपये तथा महुबना बाजार में 5,09200 समेत 11,31,800 रुपये राजस्व की प्राप्ति हुई।वहीं बिजली विभाग के क्रमियो में परमेश्वर सिंह,कौशल सिंह, संतोष कुमार,कुंदन यादव, ऊर्जा मित्रों में रिंकु, कृष्णा, विकास,हलधर के अलावा सैकड़ों बिजली उपभोक्ता मौजूद थे।
बिजली बिल बकाया वसुली शिविर आयोजित।।
">