बिजली तार ,टांसर्फमर चोरी की घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है।।


रामगढ़ रामजी साह।
इन दिनों रामगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली तार ,टांसर्फमर चोरी की घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है इससे किसानों को पटवन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वहीं सरकार को काफी राजस्व की क्षती हो रहा है।
वहीं विगत रात रामगढ़ प्रख़ंड के महुबना पंचायत के महुबना गांव के बाहर किसानों द्वारा एग्रीकल्चर कार्य के अंतर्गत पटवन हेतू लगाते ग्रे 24 बिजली पोल से अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया।
बासुकीनाथ विद्युत आपूर्ति विभाग के कनीय अभियंता नितेश कुमार ने बताया कि महुबना में गत रात बिजली तार चोरी में लगभग 1,50000 डेढ़ लाख रुपये की राजस्व की का ज्ञानी हुआं है।
उन्होंने यह भी बताया कि डैड माह पुर्व डांडो हरिजन टोला तथा कुशडीहा में अज्ञात चोरों ने 10/10 केबी को दो टांसर्फमर की चोरी कर बिजली विभाग तथा पुलिस की नींद उडा दिया है।
बहरहाल कनीय अभियंता नितेश कुमार ने महुबना में बिजली तार चोरी मामले में अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज करने हेतु आवेदन दिया है।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here