बिचोलिए गड्ढे में तालाब की खुदाई कर सरकारी राशि का गड़बड़झाला कर कर रहे हैं, ग्रामीण।।


रामगढ़, रामजी साह।
इन दिनों भूमि संरक्षण विभाग के पदाधिकारियों तथा बिचोलिए की मिलीभगत से तालाब निर्माण में लूट में पुरी तरह छुट मिला हूआ है जिससे देखने वाला कोई नहीं है।जिसके कारण बिचोलिया और और अन्य मालामाल हो रहै ।

लेकिन सरकार के जिस उद्देश्य से तालाब निर्माण में कार्य होना है स्टीमेट के अनुसार नहीं हो रहा है। रामगढ़ प्रख़ंड के पहाड़पुर पंचायत के मजडीहा कचहरी तहसील भवन के समीप भूमि संरक्षण विभाग द्वारा लगभग 40,00000 चालिस लाख रुपये की लागत से तालाब निर्माण में बिचोलिए द्वारा घोर अनियमितता बरती जा रही है।

ग्रामीणों के अनुसार जहां निर्माण कार्य के पहले स्टीमेट बोर्ड लगना था 70 प्रतिशत तालाब खुदाई के बाद भी स्टीमेट नहीं लगाया गया है। वहीं ग्रामीणों के अनुसार जिस जगह पर तालाब निर्माण हो रहा है पूर्व में उस जगह विशाल गड्ढे था ।

बिचोलिए गड्ढे में तालाब की खुदाई कर सरकारी राशि का गड़बड़झाला कर कर रहे हैं। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि जहां तालाब की गहराई 10फीट होना चाहिए 7 से 8, फीट गहराई की जा रही है तालाब निर्माण में हो रहे गड़बड़िया का ग्रामीणों ने डीसी से जांच की मांग रखते हुवे स्टीमेट के अनुसार तालाब निर्माण की पुरजोर मांग किया है।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here