आज दिनांक 04.11.2023 को ज़िला समाज कल्याण पदाधिकारी के नेतृत्व में ज़िला अंतर्गत अवस्थित एस. आर. पब्लिक स्कूल, पथरा रोड सरकंडा, गोड्डा में बाल संरक्षण एवं महिलाओं के खिलाफ हिंसा से जुड़े विभिन्न विषयों पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सभी उपस्थित पदाधिकारियों का स्वागत विद्यालय के प्राचार्या आरती कुमारी एवं अन्य शिक्षकों द्वारा पुष्प गुच्छ देकर किया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत विद्यालय के निदेशक श्रवण कुमार महतो द्वारा अपने संबोधन से किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित डीसीपीओ रितेश कुमार ने सभी बच्चों को मादक द्रव्यों का सेवन न करने सहित बाल विवाह के मुद्दे पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई एवं बाल विवाह के कारण तथा उनसे होने वाले दुष्परिणामों को बताया।
सभी उपस्थित बच्चों एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए संरक्षण अधिकारी, ओम प्रकाश ने पालना योजना, फोस्टर केयर एवं स्पॉन्सरशीप योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। सभी शिक्षकों से पेरेंट्स टीचर मीटिंग के दौरान उनके परिजनों से बच्चों के साथ दोस्ताना व्यवहार बनाये रखने की अपील करने को कहा,ताकि वे बेझिझक अपनी बातों को साझा कर सके।
परिवीक्षा अधिकारी राजेश गुप्ता के द्वारा किशोर न्याय अधिनियम 2015 तथा पोक्सो कानून के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में डीसीपीओ रितेश कुमार, संरक्षण अधिकारी ओम प्रकाश, परिवीक्षा अधिकारी राजेश गुप्ता, विद्यालय के निदेशक, विद्यालय के शिक्षक प्रीतम, कृष्ण, कुंदन, चाइल्ड हेल्पलाइन के राजेश जी, नेहरू युवा केन्द्र के राजेश एवं विद्यालय के छात्र-छात्रा उपस्थित थे।