
बाल शेणालय गृह का निरीक्षण।
सुंदरपहाड़ी ( आदिम जाति सेवा केन्द्र, शाखा पाकुड़, झारखण्ड द्बारा संचालित बाल शेणालय,(बाल गृह) का निरीक्षण किया गया। जिसमे बाल संरक्षण पदाधिकारी, ब्यास ठाकुर ,
अन्य पदाधिकारी एवं एनजीओ के सचिव फटिक चन्द्र महतो , बिनोद ठाकुर उपस्थित थे।वही आदिम जनजाति सेवा केंद्र चंदना के सचिव फटिक चंद्र महतो ने बताया कि पाकुड़ बाल गृह का भी निरीक्षण बीते दिन किया गया।
साथ ही बाल गृह बच्चों के देखभाल के लिए है और बाल गृह पाकुड़ एनजीओ द्वारा संचालित किया जा रहा है।
