
आज दिनांक 03.11.2023 को ज़िला अंतर्गत अवस्थित केंद्रीय विद्यालय एवं डी. ए. वी. स्कूल रौतारा के सभागार में बाल संरक्षण एवं महिलाओं के खिलाफ हिंसा से जुड़े विभिन्न मुद्दों यथा- बाल विवाह, बाल शोषण, पोक्सो अधिनियम आदि विषयों पर उत्प्रेरण सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस बैठक में उपस्थित डीसीपीओ रितेश कुमार ने कहा कि समाज के सभी लोगों के सहभागिता से ही बाल संरक्षण से जुड़े सभी समस्याओं का निराकरण हो सकता है। समाज के प्रत्येक व्यक्ति को इसके लिए सामूहिक प्रयास करना होगा। बाल विवाह के कारण तथा उनसे होने वाले दुष्परिणामों को बताते हुए जानकारी दी गई कि इसके कारण एनीमिया को बढ़ावा मिलता है तथा बच्चे कुपोषण का शिकार होते हैं। मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में भी काफी वृद्धि होता है।उनके द्वारा गुड टच बेड टच, बाल श्रम पर भी जानकारी दी गई, साथ ही बाल विवाह मामले में किसकी क्या दायित्व है के बारे में भी बताया गया।
उपस्थित संरक्षण अधिकारी, ओम प्रकाश ने बैठक में शामिल सभी को संबोधित करते हुए कहा कि पढ़ेगी बेटी तभी बढ़ेगी बेटी ,उन्होंने बच्चों के सहभागिता के अधिकार को समझाते हुए कहा कि घर के फैसले में बच्चों की सहभागिता भी सुनिश्चित करें। इसके अलावा पालना एवं स्पॉन्सरशीप योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
बाल विवाह के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि बाल विवाह बच्चों के मौलिक अधिकारों का हनन है। सभी अभिभावकों को इस विषय पर गंभीरता से विचार करने की जरूरत है। अभिभावक अपने बच्चों के साथ दोस्ताना व्यवहार करें ताकि बच्चे अपनी समस्याओं को बेझिझक उनसे साझा कर सके।
परिवीक्षा अधिकारी राजेश गुप्ता ने उपस्थित सभी बच्चों को पोक्सो कानून के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कैसे यह कानुन उनके हितों की रक्षा करता है। आज सरकार और जिला प्रशासन बच्चों के सुरक्षा को लेकर काफी सजग है।
जागरूकता कार्यक्रम में डीसीपीओ रितेश कुमार, संरक्षण अधिकारी ओम प्रकाश, परिवीक्षा अधिकारी राजेश गुप्ता, DAV विद्यालय के सचिव, प्रधानाचार्य रजनीश कमल, विद्यालय के सभी शिक्षकगण, चाइल्ड हेल्पलाइन के राजेश जी, नेहरू युवा केन्द्र के राजेश एवं विद्यालय के छात्र-छात्रा उपस्थित थे।
