
जामा प्रखंड क्षेत्र के बारापलासी में बिजली बिल वसूली हेतु गुरुवार को विशेष शिविर का आयोजन किया गया|जिसमें 5 लाख 86 हजार 208 रुपया राजस्व संग्रह किया गया।
विशेष शिविर का आयोजन विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल बासुकीनाथ के सहायक विद्युत अभियंता देव प्रसाद दत्ता के नेतृत्व में किया गया।
शिविर के दौरान सहायक विद्युत अभियंता देव प्रसाद दत्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि जामा प्रखंड क्षेत्र के बारापलासी में आयोजित शिविर में कुल ₹ 5 लाख 86 हजार 208 रूपया राजस्व संग्रह किया गया है।
मौके पर विद्युत विभाग के कर्मी परमेश्वर कुमार सिंह ,लाइनमैन अजीत मंडल ,श्याम सुंदर मंडल, कपिल साह, ऊर्जा मित्र सुमित संगम सहित अन्य उपस्थित थे।
