बारापलासी में ठाकुरबाड़ी मंदिर से सटे चार दुकानों पर चला प्रशासन का बुलडोजर।।

जामा(दमका) जामा प्रखंड क्षेत्र के दुमका भागलपुर मुख्य मार्ग पर बारापलासी बाजार में ठाकुरबाड़ी मंदिर से सटे चार दुकानों को आज शुक्रवार को जेसीबी मशीन से तोड़ दिया गया|जिला प्रशासन के आदेश पर उक्त क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को जिला प्रशासन के आदेश पर अंचलाधिकारी आशीष कुमार मंडल के नेतृत्व में थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह एवं अंचल निरीक्षक जितेंद्र साह की मौजूदगी में पुलिस बल के साथ जेसीबी मशीन द्वारा आधिकारिक आदेश पर चार दुकानों को तोड़कर अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
इस दौरान ठाकुरबाड़ी मंदिर की सुरक्षा के लिए सटे भवन को छोड़ दिया गया एवं बाकी भवन को तोड़कर हटाने का निर्देश दिया गया।
बता दें कि बारापलासी के रामनाथ साह के द्वारा मंदिर परिसर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए पूर्व में शिकायत की गई थी,मामला काफी समय से लंबित था जिसमें जिला प्रशासन द्वारा अंचलाधिकारी को मंदिर परिसर से सटी दुकानों को खाली कराने और हटाने का आदेश दिया गया|उस आदेश का पालन करते हुए मंदिर को सुरक्षित रखते हुए आज शुक्रवार को अंचल प्रशासन द्वारा दुकानो को तोड़कर अतिक्रमण मुक्त कराया गया।दुकानदार एवं ग्रामीणों का कहना था कि सार्वजनिक रूप से मंदिर की देखभाल के लिए समिति गठित है।
जिसके देखरेख में पूजा पाठ किया जाता है इसलिए यह अतिक्रमण नही है।लेकिन शिकायतकर्ता की आपत्ति सिर्फ दुकान चलाने को लेकर थी जिसके द्वारा बार बार शिकायत की जा रही थी।
मामले को लेकर अंचलाधिकारी आशीष कुमार मंडल ने बताया कि ठाकुरबाड़ी मंदिर के चारदीवारी से सटाकर 4 दुकानें बनी हुई थी जिसके भाड़ा से प्राप्त आय से मंदिर का संचालन होता था।
जिसमें रामनाथ साह नाम के एक व्यक्ति ने आपत्ति दर्ज कराई थी कि दुकानदार द्वारा मासिक भुगतान नियमानुसार नही किया जा रहा है जिसका प्रशासन द्वारा ब्यौरा मांगा गया था लेकिन दुकानदार द्वारा प्रामाणिक रूप में ब्यौरा नही दिया गया। जिस पर करवाई स्वरूप संबंधित दुकानदारों से कारण प्रेक्षया सूचना जारी की गई थी। जिसमें दुकानदारों ने संतोषजनक जबाब नही दिया।
दुकानदारों का कहना था कि दुकान मंदिर की है और वे लोग मंदिर समिति को मासिक भाड़े का भुगतान करते हैं। लेकिन दुकानदारों के द्वारा कोई साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया जा सका। जिस कारण जिला प्रशासन ने दुकानदारों को दुकान खाली करने का आदेश दिया था।
बचाव के लिए दुकानदारों ने उपायुक्त दुमका से भी इस मामले में अपील  कि थी कि वे लोग मंदिर परिसर में दुकान चलाते हैं और दुकान का मासिक भाड़ा मंदिर समिति को देते रहे हैं और इस राशि से मंदिर का संचालन किया जाता है।
लेकिन उपायुक्त दुमका द्वारा दुकानदारों की अपील को खारिज कर दिया गया था और दुकान खाली करने का निर्देश दिया गया कि सर्वमान्य मंदिर संचालन समिति के दुकानो को नए सिरे से किराए पर लगा सकती है या तोड़कर चारदीवारी बना सकती है या नई दुकानें बना सकती है।
लेकिन इसी आदेश पर शिकायतकर्ता रामनाथ साह ने उच्च स्तर के अधिकारियों से शिकायत किया कि अंचलाधिकारी दुकानों को नहीं तोड़ रहे हैं और अपने कर्तव्यों का निर्वाहन  नहीं कर रहे हैं। अंचलाधिकारी ने जवाब दिया गया था कि दुकानें मंदिर की है और अतिक्रमण नहीं है सभी दुकानें खाली है बावजूद इसके अपर समाहर्ता दुमका का निर्देश आया कि दुकानें तोड़कर 21 जनवरी तक रिपोर्ट किया जाए। इसका अनुपालन करते हुए दुकानों को तोड़ दिया गया है और जिला प्रशासन को रिपोर्ट भेजी जा रही है|
अंचला धिकारी ने बताया कि मंदिर से सटे जिस दुकान का संचालन संजय जोशी,अरुण कुमार यादव,मुन्ना जोशी एवं सुनील कुमार जोशी कर रहे थे वो सभी दुकानें जेसीबी मशीन के सहयोग से तोड़कर अतिक्रमण मुक्त कराया गया है ।

मौके पर जामा थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ,अंचल निरीक्षक जितेंद्र साह एवं काफी संख्या में पुलिस बल  एवं ग्रामीण मौजूद थे।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here