
बाबुपाटोजोरिया गांव में खाना बनाने क्रम में फुस के घर में लगी आग हजारों का संपत्ति जलकर हुए खाक।
रामगढ़, रामजी साह
रामगढ़ प्रख़ंड के कोआम पंचायत के बाबुपाटोजोरिया गांव में शुक्रवार को एक फुस के घर में खाना बनाने क्रम में अचानक आग लग जाने के कारण कपड़ा,अनाज, बर्तन , नगदी समेत लगभग 60,000 रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गया।
इस मामले में गृह स्वामी प्रदीप राय की पत्नी ने बताया कि घर के अंदर चूल्हे में खाना बन रहा था और मैं किसी काम से घर से बाहर निकली बाद घर में आग की शोले उठते देख मैंने शोर गुल करने पर आसपास के लोगों ने चापानल कुप से पानी लेकर आग पर काबु पाने के लिए असफल प्रयाह किया।
लेकिन आग पर काबुल नहीं पाया गया और देखते देखते हजारों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गया।वहीं पिडीता ने रामगढ़ सीओ से राहत की पुरजोर मांग किया है।
लेकिन समाचार लिखे जाने तक कोई पदाधिकारी या जनप्रतिनिधि घटना स्थल नहीं पहुंचा। बहरहाल पिडीत परिजनों का हाल बेहाल है।
