
बाइक में सवार महिला को बेलोरो ने मारी ठोकर महिला की मौत,सडक जाम।
रामगढ़/रामजी साह।
दुमका भागलपुर सडक मार्ग एंव रामगढ़ थाना क्षेत्र के भंडारो के पास रक्षाबंधन पर अपने भाई को राखी बांधने बाईक में सवार महिला को पिछै से एक अज्ञात बेलोरो ने जोरदार धक्का मार दिया जिसमें घटना स्थल में ही महिला की मौत हो गया ।
मृतका का नाम रुबी देवी है जो जरमुंडी थाना क्षेत्र के पथरा गांव का निवासी है। रुबी देवी अपने पति मुकेश कुमार के साथ बाईक से अपने भाई को राखी बांधने के लिए ठेकचा गांव जा रही थी।रामगढ़ थाना क्षेत्र के अमरपुर की और जा रहीथी कि भंडारो मुख्य सड़क पर एक अज्ञात बेलोरो की चपेट में आने से घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
जबकी घटना को अंजाम देकर बेलोरो घटना स्थल से फरार हो गया।इधर आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने भंडारो के पास दुमका भागलपुर सडक मार्ग को घंटो जाम कर दिया। सुचना पर रामगढ़ थाना प्रभारी शशिकांत साहु दलबल के साथ घटना स्थल पहूंचे
साथ ही जरमुंडी एसडीपीओ संतोष कुमार, जरमुंडी पुलिस इंस्पेक्टर श्याम नंदन कुमार, हंसडीहा थाना प्रभारी संजय कुमार प्रजापति घटना स्थल पहुंचकर घटना की जानकारी लिया।
इधर पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों को सडक जाम हटाने की कोशिश भी किया लेकिन ग्रामीण सड़क जाम हटाने से मना कर दिया।सड़क जाम कर रहे परिजनों व ग्रामीणों को पुलिस द्वारा काफी समझाने बुझाने तथा हर संभव सरकारी सहायता दिलाने के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम हटाया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लैकर पोस्टमार्टम के लिए शव को दुमका भेजा है तथा गंभीर रुप से घायल मुकेश कुमार बाइक सवार को इलाज हेतु फुलों झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल दुमका भेजा है। बहरहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
