
बरगद के पेड़ से लटकता युवक का शव बरामद।।
Jama:मंगलवार को जामा थाना क्षेत्र के धावाडीह गांव के समीप बरगद के पेड़ से लटकता हुआ एक युवक का शव जामा थाना की पुलिस ने बरामद किया है।
घटना की सूचना मिलते ही जामा थाना प्रभारी जितेंद्र साहू ,एसआई रविशंकर सिंह, एएसआई अनिल कुमार गुप्ता पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया।
मृतक की पहचान शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के बेनागड़िया गांव के रहने वाले 21 वर्षीय सुनील हांसदा के रूप में हुई है।
मामले को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी रवि शंकर सिंह ने बताया कि मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बड़ा ढाका गांव में अपनी बहन के घर में रहता था वहीं से कभी कभी घूमने के लिए जामा थाना क्षेत्र के गुहियाजोरी की तरफ आता था। इसी क्रम में मंगलवार को धावादीह गांव के पास बरगद पेड़ पर आत्महत्या करने की बात सामने आई है।
वहीं जामा थाना पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फूलों मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया।
