रांची:राज्य में ठंड के साथ बारिश हो होने की भी संभावना बनी हुई है. दुर्गा पूजा की दशमी यानी मंगलवार (24 अक्टूबर) को आसमान साफ रहा. मौसम विभाग के मुताबिक, 25 अक्टूबर को वर्षा हो सकती है, और 26 अक्टूबर को भी बादल छाए रहेंगे. इधर, बता करें, 27 अक्टूबर की तो तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल सकती है. इससे ठंड में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी. हालांकि, कुछ दिनों से शहर में ठंड का एहसास होने लगा है, जिसका असर सुबह-शाम देखने को मिल रहा है. ऐसे में अगर आप रात्री समय दुर्गा पूजा में दर्शन करने जाएं तो गर्म कपड़े जरूर पहनें. खासकर बच्चों और बुजुर्गों को विशेष ध्यान देने की जरूरत है.
आज का मौसम का हाल
मौसम विभाग के अनुसार, 25 अक्टूबर को राज्य के पूर्वी व निकटवर्ती मध्य भागों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना बनी हुई है. बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व व ईस्ट सेंट्रल के सीमावर्ती क्षेत्रों में निम्न दाब क्षेत्र बना हुआ है. इस वजह से बारिश की आशंका जतायी जा रही है. बारिश राज्य के उत्तर-पूर्वी, दक्षिण-पूर्वी और पूर्व एवं मध्य हिस्से में हो सकती है.