बड़ा सवाल जिम्मेदार पदाधिकारी इन छोटे छोटे मुद्दे पर मौन क्यों रहते हैं?राजीव रंजन भगत।।
महागामा राधे कृष्ण मंदिर के पास वाले मुहल्ले में पिछले चार माह से मोटर खराब होने के कारण पेय जल संकट बना हुआ था,
पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के उदासीन रवैया से तंग आकर कल लोगों ने प्रदर्शन किया था।
अशोक यादव के द्वारा पेपर कटिंग ग्रुप में डालने के बाद मामला हमलोगों के संज्ञान में आया और निक्की राय, बैजनाथ राय आदि के आथिॅक सहयोग से नया मोटर चार घंटे के अंदर लगाकर जल संकट का समाधान कर दिया गया।
बड़ा सवाल यह है कि आखिर जिम्मेदार पदाधिकारी इन छोटे छोटे मुद्दे पर मौन क्यों रहते हैं?
">