बज्रपात से एक आदिवासी युवक की मौत।।
सुंदरपहाड़ी सुंदरपहाड़ी औऱ लिट्टीपाड़ा प्रखण्ड बोडर क्षेत्र के समीप गाँव मुड़जोड़ा में बीते दिन एक बजे अचानक बज्रपात होने से टुयले किस्कू उम्र करीब 32 वर्ष पिता स्व0 चम्पई किस्कू घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गयीं।
बताया जाता है कि मृतक का घर सुंदरपहाड़ी प्रखण्ड के बड़ा सिंदरी पंचायत में है और वह अपने सशुराल मुड़जोड़ा ग्राम में रहता था। मृतक अपने पीछे पत्नी और दो बेटी छोड़ चला गया।घटना के पश्चात परिजन का रोरोकर बुरा हाल हो गया है।
">