बजट आत्मनिर्भर झारखंड बनने के दिशा में कारगर सिद्ध होगा:मंत्री बन्ना गुप्ता।
Ai में रिपोर्टर बनने या खबर देने या विज्ञापन के लिए फोन करें :- 9570100701
यह सिर्फ बजट नही राज्य के सवा तीन करोड़ जनता का भविष्य हैं, झारखंड के वीर शहीदों के सपनों को गढ़ने वाला भविष्य हैं, गठबंधन सरकार का संकल्प हैं राज्य के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों की सेवा करना, इस बार स्वास्थ्य विभाग के बजट में 27% की बढ़ोतरी की गई हैं, हम इस बार अपने स्वास्थ्य संस्थाओं को आधारभूत सुविधाओं से लैस करेंगे, महिलाओं के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखा गया है, बजट की प्रमुख बात है कि कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र को लागू करने का मूलमंत्र स्थापित किया गया है।
स्वास्थ्य सेवाओं में आधुनिक तकनीकी का उपयोग करते हुए नए इनोवेशन के साथ सिस्टेमिक रिसोर्सेज को स्थापित करते हुए हेल्थ सेक्टर में काम करने का वर्क फ्रेम तैयार किया गया है।