बच्चों का सर्वांगीण विकास के अलावा शिक्षण व्यवस्था में सुधार लाई जा सके।।


Godda: उपायुक्त गोड्डा जिशान कमर के द्वारा भ्रमण कार्यक्रम के दौरान पोड़ैयाहाट प्रखंड कार्यालय , इंडोर स्टेडियम पोड़ैयाहाट , एफसीआई गोदाम 1000(MT), मॉडल स्कूल पोड़ैयाहाट ,सहित पोड़ैयाहाट प्रखंड के अंतर्गत चतरा इंजीनियरिंग कॉलेज का निरीक्षण किया गया।
उपायुक्त के द्वारा सर्वप्रथम प्रखंड कार्यालय के निरीक्षण के दौरान पोड़ैयाहाट प्रखंड में क्रियान्वित की जा रही विभिन्न सरकारी निर्माण कार्यों के प्रगति की जानकारी ली गई,एवं संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को पेडिंग पड़े कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। महोदय के द्वारा बताया गया कि सभी योजनाओं को नियत समय पर पूर्ण कार्य किए जाएं।
पोड़ैयाहाट प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण के दौरान उपायुक्त के द्वारा जिले में पेयजल की समस्याओं को दूर करने के निर्देश दिए गए, साथ ही साथ प्रखंड स्तर पर अभियान चलाकर खराब पड़े चापाकलों को मरम्मती कराने के भी निर्देश दिए गए।ताकि पोड़ैयाहाट प्रखंड में पेयजल की समस्याओं से जूझ रहे लोगों की समस्याओं को दूर किया जा सके।
उपायुक्त के द्वारा इंडोर स्टेडियम पोड़ैयाहाट का निरीक्षण कर गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के लिए संबंधित अभियंता को निर्देशित किया गया।उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
भ्रमण के दौरान उपायुक्त के द्वारा एफसीआई गोदाम कि निर्माणाधीन कार्यों की जानकारी प्राप्त की गई साथ ही साथ एफसीआई गोदाम के गुणवत्तापूर्ण कार्य करने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।मॉडल स्कूल पोड़ैयाहाट के निरीक्षण के दौरान उन्होंने मॉडल स्कूल की बच्चों से शिक्षण व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की साथ ही साथ शिक्षा के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करते हुए मॉडल स्कूल में गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई पर विशेष जोर देने की बात कही। उन्होंने शिक्षकों से मॉडल स्कूल के बारे में जानकारी ली साथ ही साथ शिक्षकों को मॉडल स्कूल की अनुरूप शिक्षण व्यवस्था प्रदान करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया।
उपायुक्त के द्वारा पठन-पाठन की व्यवस्था के बारे में मॉडल स्कूल के बच्चों से सीधा संवाद किया गया एवं उनकी योग्यता की जांच की गई।
उपायुक्त के द्वारा सख्त निर्देश दिए गए कि मॉडल स्कूल के अनुरूप ही शिक्षकों के द्वारा शिक्षा दी जाए ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास के अलावा शिक्षण व्यवस्था में सुधार लाई जा सके।
उपायुक्त के द्वारा पोड़ैयाहाट प्रखंड के अंतर्गत निर्माणाधीन भवन चतरा इंजीनियरिंग कॉलेज का निरीक्षण कर कार्यों की जानकारी ली गई। इनके द्वारा कार्यपालक अभियंता एवं संबंधित एजेंसियों को निर्देश दिए गए कि कार्यों पर विशेष ध्यान दिया जाए ताकि ससमय कार्य पूर्ण की जा सके। समय कार्य पूर्ण की जा सके ।

मौके पर जिला नजारत उप समाहर्ता गोड्डा नागेश्वर साव , जिला जनसंपर्क पदाधिकारी गोड्डा अविनाश कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी पोड़ैयाहाट महेश्वरी प्रसाद यादव, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण राज राजेश सहित प्रखंड कार्यालय कर्मी उपस्थित थे।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here