
बकरी बचाने के चक्कर में नाजिर का कार बिजली पोल से टकराकर वाहन क्षतिग्रस्त,बाल बाल बचे नाजीर।।
रामगढ़/रामजी साह।
रामगढ़ गुहियाजोरी सड़क मार्ग व रामगढ़ थाना क्षेत्र के रामगढ़ उच्च विद्यालय के समीप बुधवार को रामगढ़ प्रखंड मुख्यालय डुयूटी में जा रहे प्रखंड नाजिर भुदेव पंडित
का कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली पोल से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गया।जिसमें नाजिर और उसके चालक को आंशिक चोटें आयीं है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बकरी बचाने के चक्कर में कार बिजली पोल से टकरा गई।
वहीं स्थानीय भाजपा नेता मनोज पांडेय के अनुसार बिजली पोल से कार टकराने पर कार के साथ बिजली पोल भी क्षतिग्रस्त हो गया तथा विगत 5/6 घंटे से बिजली आपूर्ति सेवा बाधित हो गया है। जिससे बिजली उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।वहीं इस घटना की जानकारी कार मालिक द्वारा रामगढ़ थाना को दे दीं गई है।
