फुटबॉल मैंच देखकर लौट रहे 15 बर्षिय छात्र को अज्ञात हमलावरों ने लाठी से पीटकर किया हत्या।।
रामगढ़/रामजी साह।।
रामगढ़ प्रखंड के गंगवारा पंचायत मडगामा से फुटबॉल मैंच देखकर वापस लौट रहे एक युवक को रामगढ़ प्रख़ंड व हंसडीहा थाना क्षेत्र के ठाडी गांव के पास अज्ञात हमलावरों ने बाइक में सवार छात्र को लाठी से पीट पीटकर निर्मम हत्या कर दिया।
मृतक छात्र का नाम आंनद सोरेन है जो सरैयाहाट प्रख़ंड के कुरमाहाट आदिवासी टोला का रहने वाला बताया जाता है।मृतक छात्र आनंद सोरेन पोडेयाहाट संत फ्रांसिस स्कूल में दसवीं का छात्र था। वहीं मृतक के साथ एक ही बाइक पर आ रहे अन्य दो युवकों पुलिस को बताया कि हमलोग तीनों एक ही बाइक में सवार तीन लोग मडगामा से फुटबॉल मैंच देखकर लौट रहे थे
अचानक हमारी बाईक बिपरीत दिशा में आ रहे भैंसों की झुंड से बाईक टकरा गई वहीं भैंसों को लेकर जा रहे तीन चार लोगों ने आंनद को पकड़कर लाठी से जमकर पिटाई कर दिया हमलोग किसी तरह जान बचाकर भाग खडे हुए। वहीं सुचना पर हंसडीहा पुलिस गंभीर रुप से घायल युवक को सरैयाहाट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं इस घटना को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने दुमका भागलपुर सड़क मार्ग के कुरमाहाट के पास सड़क जाम कर हमलावरों की गिरफ्तारी कर मांग करने लगे।
जाम की खबर पर हंसडीहा थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार साहु सरैयाहाट थाना प्रभारी बिनय कुमार तथा सरैयाहाट बीडीओ महेश्वर यादव जरमुंडी एसडीपीओ अमोद नारायण, पंचायत मुखिया रामगढ़ हेम्बरम,माकपा नेता शंभू मोहली जाम स्थल पहुंचकर ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कर सड़क जाम हटवाया।
वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रशासन को अल्टीमेटम दिया है कि 48 घंटों के अंदर अगर आरोपियों को नहीं पकडा गया तो लोग आंदोलन के लिए सडक पर उतरने पर बाध्य होंगे।