फार्च्यूनर कार की टक्कर से महिला की मौत।।
रामगढ़/रामजी साह।
दुमका भागलपुर सड़क मार्ग व रामगढ़ प्रखंड व हंसडीहा थाना क्षेत्र के खसिया के पास बुधवार की शुबह घर के बाहर बरामदे में झाड़ू दें रही एक 52 बर्षिय महिला को एक फार्च्यूनर कार नंबर BRO6 TC 0184 ने महिला को जोरदार टक्कर मारकर पास के बांस बीटटा में घुस गई। गंभीर रुप से घायल महिला सुनीता देवी को इलाज हेतु फुलों झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल दुमका लाया गया ।
स्थिति नाजुक देखते हुए चिकित्सक ने घायल महिला को बेहतर इलाज हेतु धनबाद रैफर कर दिया जहां रास्ते में ही महिला ने दम तोड दिया।से हंसडीहा की और जा रहा था।कार का मालिक धनंजय सिंह चला रहे थे और चालक समेत चार लोग कार में सवार थे।इस घटना से आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने दुमका भागलपुर सड़क मार्ग तीन घंटा जाम कर दिया।
सुचना पर हंसडीहा थाना प्रभारी प्रकाश सिंह, रामगढ़ थाना प्रभारी शशिकांत साहु,जामा थाना प्रभारी अजीत कुमार, जरमुंडी, सरैयाहाट समेत पांच थाने के पुलिस व जैप के जवान घटना स्थल पहुंची तथा आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर सड़क जाम हटाया।
वहीं पुलिस द्वारा हर संभव सरकारी सहायता देने के आश्वासन दिया गया तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेजा है। वहीं हंसडीहा पुलिस ने फार्च्यूनर कार को कब्जे में लेकर आगे कुछ कार्यवाही में जुट गई है। वहीं महिला के मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।