
चाईबासाःआज AISMJWA के बैनर तले पत्रकार साथियों के क्रिकेट मैच का विधायक दीपक बिरूआ और ऐसोसिएशन के प्रदेश प्रभारी प्रीतम भाटिया ने विधिवत उद्घाटन किया.वहीं प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के मैत्रीपूर्ण मैच का जब समापन हुआ तो बतौर मुख्य अतिथि जिले के उपायुक्त अनन्य मित्तल उपस्थित थे.
डीसी ने पत्रकार साथियों की बीमारी और लाचारी के समय आर्थिक संकट में CSR फंड से मदद का आश्वासन दिया.उन्होंने जिले में कोरोनाकाल के दौरान पत्रकार राजेश पति और विजय मिश्रा के देहांत को दुखद घटना बताते हुए कहा कि ऐसी घटनाओं से हमें सबक लेना चाहिए.वे बोले मेरा प्रयास होगा कि जिले में विभिन्न काॅरपोरेट कंपनियों के CSR फंड से एकमुश्त राशि बैंक में जमा रखी जाए जिसका उपयोग संकट के समय पत्रकारहित में हो.वे बोले इस विषय पर जल्द निर्णय लेकर पत्रकारहित के लिए महत्वपूर्ण कठम उठाएंगे.

कार्यक्रम में बतौर सम्मानित अतिथि उपस्थित जिले के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने कहा कि मैं जिस भी जिले में रहा वहाँ पत्रकार साथियों के साथ मेरे अच्छे संबंध रहें हैं और उम्मीद है ऐसा ही अनुभव चाईबासा में भी रहेगा.वे बोले पत्रकार साथियों को जहाँ भी लगता हो कि कोई गलत काम हो रहा है वे इसकी सूचना मुझे जरूर दें.
कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित ऐसोसिएशन के बिहार,झारखंड और बंगाल प्रभारी प्रीतम सिंह भाटिया ने कहा कि राज्य में पत्रकार भले ही गुटों में बंट गये हैं लेकिन अब पत्रकार साथियों के साथ किसी भी तरह की घटना या अहित होने पर तुरंत धरना-प्रदर्शन हो जाता है.वे बोले पिछले कुछ सालों में राज्य में फर्जी मामले बढें हैं इसलिए कम से कम डीएसपी स्तर के अधिकारियों को ऐसी जाँच में जरूर शामिल किया जाए.वे बोले जब आप चोर,बेईमान और अपराधी के खिलाफ समाचार लिखेंगे तो प्रतिक्रिया के लिए भी तैयार रहना चाहिए क्योंकि अब पत्रकार आसानी से टारगेट किए जाने लगे हैं.वे बोले पत्रकार के सर पर कांटों भरी जिम्मेदारी होती है और इसलिए कभी कभार वो अपना कुप्रभाव भी दिखाता है जिसके लिए ऐसोसिएशन आपके साथ नजर आता है.
कार्यक्रम के दौरान अतिथियों के आगमन के पूर्व परिचर्चा का संचालन करते हुए ऐसोसिएशन के प्रदेश महासचिव जीतेंद्र ज्योतिषी ने पत्रकार साथियों की समस्याओं से भी उपायुक्त,पुलिस अधीक्षक और प्रदेश प्रभारी को अवगत कराया.जीतेंद्र ज्योतिषी ने कहा कि AISMJWA ही झारखंड का एकमात्र ऐसा संगठन है जो सभी को साथ लेकर चलने की कोशिश कर रहा और गुटबाजी से ऊपर उठकर सोच रहा है.
कार्यक्रम में बतौर अतिथि वरिष्ठ पत्रकार सुधीर पांडेय,रविकांत सिहं और प्रमोद कुमार ने भी अपने विचार रखते हुए इस आयोजन के लिए ऐसोसिएशन के प्रदेश महासचिव जीतेंद्र ज्योतिषी,चाईबासा जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह और सचिव राहुल शर्मा की प्रशंसा की.
कार्यक्रम में परिचर्चा के दौरान वरिष्ठ पत्रकार दीपक कुमार,रामगोपाल जेना,प्रताप प्रमाणिक,तारिक अनवर,राजाराम गुप्ता,विशाल गोप सहित अन्य पत्रकार साथियों ने पत्रकारहित में संगठन को महत्वपूर्ण सुझाव दिए.मंच संचालन जीतेंद्र ज्योतिषी ने स्वागत भाषण देवेंद्र सिंह ने तथा धन्यवाद ज्ञापन राजाराम गुप्ता ने किया.
