फर्जी कार्यालय का मास्टरमाइंड , एक महिला सहित दो गिरफ्तार।।

बांका/एस एन वी बांका जिला पुलिस एक त्वरित टीम गठित कर बांका शहर के बीचो बीच फर्जी कार्यालय चलाने वाला मास्टरमाइंड भोला यादव को गिरफ्तार किया ।मुख्य सरगना भोला यादव सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने, सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर भोले वाले आम जनता को ठगी का कार्य करता था ।

यह बातें बांका के एस पी प्रकाश ने एक प्रेस वार्ता में बताया कि सत्य प्रकाश ने कहा कि ठगी गिरोह में कुल सात व्यक्ति हैं जिसमें पांच व्यक्ति को पूर्व में ही कार्यालय से गिरफ्तार किया हुआ है। आज मुख्य सरगना मास्टरमाइंड भोला यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार भोला यादव फूल्लीडूमर का रहने वाला है । गिरफ्तार अलका कुमारी रमेश कुमार की पत्नी है लोरिया के रहने वाली है। पकड़े गए भोला यादव के पास से पुलिस ने चालीस हजार रुपया नगद, यूको बैंक का पासबुक ,दो चेक बुक ,मुख्यमंत्री के नाम लिखा एक लिफाफा से आधार कार्ड बरामद की ।

ज्ञात हो कि विगत फर्जी कार्यालय से पांच मोहर, तीन बैनर फ्लेक्स ,दो पुलिस यूनिफॉर्म बीडीओ द्वारा निर्वाचन प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री आवास का नोटिस शपथ पत्र तथा एस एफ सी रजिस्टर, छठ पूजा 2021 संयुक्त आदेश बरामद की थी ।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here