प्रशिक्षुओं का पारण परेड आयोजित किया गया।।


गोड्डा: न्यू पुलिस लाईन, पाण्डुबथान, गोड्डा के प्रांगण में सहायक पुलिस अवर निरीक्षक से पुलिस अवर निरीक्षक के आवृति प्रशिक्षण (08 सप्ताह ) के उपरान्त प्रशिक्षुओं का पारण परेड आयोजित किया गया, जिसमें कुल 39 सहायक पुलिस अवर निरीक्षक सम्मलित रहे।

प्रशिक्षणोंपरान्त स०अ०नि० महावीर उरांव सबसे अधिक प्राप्तांक प्राप्त कर इस प्रशिक्षण में प्रथम स्थान प्राप्त किए, इसी तरह इस प्रशिक्षण में स०अ०नि० सुरेश पाहन एवं स०अ०नि० सुबोध प्रसाद को बेस्ट फायरर का स्थान प्राप्त हुआ।

उक्त प्रशिक्षण में पुलिस निरीक्षक रामाकान्त तिवारी, सदर प्रभाग, गोड्डा एवं हवलदार बम शंकर सिंह के द्वारा प्रशिक्षक के रूप में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया गया।

उक्त प्रशिक्षण में प्रथम स्थान, बेस्ट फायरर एवं महत्वपूर्ण योगदान देने वाले प्रशिक्षकों / प्रशिक्षुओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। आयोजित पारण परेड में पुलिस अधीक्षक महोदय, गोड्डा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, गोड्डा / महागामा, पुलिस उपाधीक्षक, आई0आर0बी0-8 गोड्डा, परिचारी प्रवर, पु०के०, गोड्डा, पुलिस निरीक्षक, सदर प्रभाग, पुलिस निरीक्षक – सह – थाना प्रभारी नगर थाना, सम्पति / परिवहन परिचारी एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी / कर्मी उपस्थित रहे।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here