
प्रशासन ने नदी के बीच बने कूप से एक 37 वर्षीय युवक की शव को किया बरामद। सनसनी।
रामगढ़/रामजी साह।
रामगढ़ प्रखंड के बंदर जोड़ा पंचायत के धाधरी नदी के बीच बने एक कुप से सूचना पर पुलिस ने एक 37 वर्षीय अज्ञात युवक की शव को बरामद किया गया है वही इस मामले में रामगढ़ थाना प्रभारी शशिकांत साहू ने बताया कि शव 5/6 दिन पुराना है ।
जो शव काफी सड़-गल गया है पुलिस ने अज्ञात युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेजा है अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। वहीं युवक का शव कुएं में मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई है । इस मामले में पुलिस से पुछे जाने पर कि यह हत्या है या आत्महत्या।थाना प्रभारी शशिकांत साहू ने बताया कि शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। बहरहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।वहीं शव के मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है।
