
प्रशासन ने एक बाईक चोर को किया गिरफतार।।
गोड्डा पुलिस ने एक बाईक चोर को किया गिरफतार,
साथ में चोरी का बाईक भी किया बरामद
मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र दोमुंही चौक के पास कि है, जहां पुलिस को उस वक्त सफलता मिली जब, पुलिस द्वारा वाहन जांच के दौरान एक बाईक सवार पुलिस को देख भागते देख पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर हुवा खुलासा,
आरोपी जोसेफ मंडल मुफसिल थाना क्षेत्र के माछिया सिमरडा गांव के रहने वाला है, एसडीपीओ अशोक रविदास ने किया कांड का खुलासा।
