
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को एक बार फिर झारखंड में छापेमारी की है। इस बार कार्रवाई धनबाद के डीटीओ दिवाकर प्रसाद द्विवेदी, जय कुमार राम, प्रभात भूषण, संजीव पांडे और रवि नामक व्यक्तियों के ठिकानों पर की गई है। इसके साथ ही एक वकील के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई है।
यह कार्रवाई पंडरा थाने में दर्ज एक एफआईआर के आधार पर की गई है, जिसमें रांची के एक कारोबारी और एक वकील ने एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जमीन कारोबारी संजीव पांडे ने वकील सुजीत सिंह पर ईडी को मैनेज करने के नाम पर 6 करोड़ रुपये ठगने का आरोप लगाया था। वहीं, वकील ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने पैसे लौटाने की बात की, तो जमीन कारोबारी ने उनका अपहरण कर लिया।
किसी तरह वकील सुजीत सिंह अपहरणकर्ताओं की चंगुल से छूटकर पंडरा ओपी पहुंचे और मामला दर्ज कराया। उनके द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी में संजीव पांडे, सीओ प्रभात भूषण, डीटीओ दिवाकर द्विवेदी सहित तीन अन्य लोगों का नाम शामिल है। इसी मामले की जांच करते हुए ईडी ने यह छापेमारी की है।
