
गोड्डा जिला अंतर्गत मेहरमा प्रखंड में स्थित बाल देखभाल संस्था के प्रबंधन समिति ने बैठक कर बच्चों के स्वास्थ्य का जायजा लिया।
इस बैठक में आवासित बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण, भोजन, आवासन, टीकाकरण, सुरक्षा आदि विषयों की समीक्षा की गई।
बैठक के अंत में पदाधिकारी एवं समिति के सदस्यों द्वारा बच्चों को मौसम के अनुकूल भोजन, पोषण, देखरेख और विशेष ध्यान रखने के लिए कहा गया ।
बैठक के उपरान्त पदाधिकारी/समिति के सदस्य सेंट लुक्स की वरीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 मेरी लीली से मिले और बच्चों के स्वास्थ्य का जायजा लिया।
इस बैठक में जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी रितेश कुमार, विधि सह परिवीक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार गुप्ता, संरक्षण पदाधिकारी विकास चंद्र, संरक्षण पदाधिकारी ओम प्रकाश, मिशनरीज ऑफ़ चैरिटी सौरिचकला की सुपीरियर सिस्टर फ्रांसिली, शिशु भवन प्रभारी सिस्टर एन्न सबीना ने भाग लिया।
