प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजनान्तर्गत लाभुकों के बीच किया गया ऋण का वितरण।।

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजनान्तर्गत लाभुकों के बीच किया गया ऋण का वितरण।।
Godda:आज दिनांक 29.01.2025 को भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय ,गोड्डा के तत्वाधान में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त जिशान कमर, अनुमंडल पदाधिकारी श्री बैद्यनाथ उरांव ,उप-महाप्रबंधक,देवघर जोन अभिजीत पांगरेकर, क्षेत्रीय प्रबंधक कामेश्वर कुमार एवं उपस्थित पदाधिकारियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत पारंपरिक कौशल के विकास में मदद की जाती है। इसके तहत शिल्पकार अपने उत्पादों एवं सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार लाकर लाभान्वित हो सकते हैं। इस योजना का मुख्य उद्देश्य रियायती दर पर अपने हाथ और औजार से काम करने वाले कारीगरों और शिल्पकारों को संपूर्ण सहायता प्रदान करना है। इस योजना में 18 व्यवसायों में लगे कारीगर और शिल्पकार शामिल हैं; जैसे बढ़ई (सुथार/बधाई), नाव निर्माता, कवच निर्माता, लोहार (लोहार), हथौड़ा और टूल किट निर्माता, ताला बनाने वाला, सुनार (सोनार), कुम्हार (कुम्हार), मूर्तिकार, पत्थर तोड़ने वाला, चर्मकार, राजमिस्त्री, टोकरी/चटाई/झाड़ू निर्माता/ बुनकर, गुड़िया और खिलौने बनाने वाले कारीगर, नाई,मालाकार, धोबी, दर्जी और मछली पकड़ने के जाल बनाने वाले कारीगर हैं।

इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक, देवघर जोन के उप-महाप्रबंधक ने गोड्डा रिजन के इस पहल की सराहना करते हुए विभिन्न सरकारी योजनाओं पीएमईजीपी, मुद्रा योजना, स्टैन्ड उप इंडिया, पीएमएफएमई आदि में कार्य की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। रिजनल मैनेजर ने समाज के सभी वर्गों के विकास के लिए विभिन्न सरकारी योजनाओं के कार्यान्वयन में स्टेट बैंक की प्रतिबद्धता रेखांकित किया।

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजनान्तर्गत लाभुकों के बीच 4 करोड़ 50 लाख रुपए का ऋण वितरित किया गया।

मौके पर महाप्रबंधक,डीआईसी, गोड्डा रमाकांत चतुर्वेदी,मुख्य प्रबंधक नीरज कुमार, मुख्य प्रबंधक आलोक रंजन, महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र, स्टेट बैंक के कर्मीगण,नगर परिषद ,गोड्डा के सामुदायिक संगठनकर्ता तथा उक्त योजना के लाभार्थी उपस्थित रहे।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here