आज दिनांक 10 /10/ 23 को बनारसी देवी प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय के प्रांगण में विद्यालय के प्रधानाध्यापिका सह एस•एम•सी की सचिव
डॉ• मधुलिका मेहता की अध्यक्षता में एवं एस•एम•सी के अध्यक्ष फन्टुस शर्मा,प्रखंड संसाधन केन्द्र महागामा सी•आर•पी• मो• हाफिजुद्दीन एवं विद्यालय के सभी शिक्षक/शिक्षिकाओं की मौजूदगी में बाल संसद का पुनर्गठन…….
विद्यालय स्तर पर गठित इस मंत्रिमंडल में एक प्रधानमंत्री,
उप प्रधानमंत्री सहित विभिन्न विभाग के चौदह मंत्री का चयन…..
उद्देश्य विद्यालय से जुड़े मुद्दे एवं समस्याओं के समाधान हेतु विद्यालय प्रबंधन से बच्चों को जोड़ना….
मतदान में विद्यालय की सैकड़ों छात्राओं की बढ़-चढ़ कर भागीदारी…
गठन के प्रक्रिया में उम्मीदवार के नोमिनेशन से लेकर वोटिंग, मत काउंटिंग तक सब विधिवत् शांतिपूर्ण सम्पन्न…..
विद्यालय की सभी बच्चियों के द्वारा वोटिंग,मत काउंटिंग के बाद चुनाव परिणाम की घोषणा कर विजेताओं का अपने अपने पद निष्ठा और कर्तव्य परायणता हेतु शपथ ग्रहण……
बाल संसद के पुनर्गठन से विद्यालय में हर्षोल्लास का माहौल……
——-डा• मधु ✍️
प्रधानमंत्री,उप प्रधानमंत्री सहित विभिन्न विभाग के चौदह मंत्री का चयन।।
">