
पोटका : पोटका क्षेत्र के विख्यात मूर्तिकार क्षेत्र मोहन पाल द्वारा प्रत्येक वर्ष एक से बढ़कर एक मूर्ति का निर्माण कर क्षेत्र के लोगों के लिए एक उदाहरण प्रस्तुत किया हैं। माँ दुर्गा की मूर्ति काफी आकर्षक का केंद्र रहता है वही इस वर्ष 14 फीट के 27 मुख वाले मां दुर्गा के विराट रूप का वर्णन किया है।
जिसका विधिवत ए आई एस एम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश सह प्रभारी शंकर गुप्ता एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी अभिजीत सेन तथा सुरेश महापात्र द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर पूजा पंडल एवं मूर्ति का अनावरण किया इस दौरान काफी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे.।
अपने शब्दों में प्रदेश सह प्रभारी शंकर गुप्ता ने कहा कि क्षेत्र मोहन पाल एक विख्यात मूर्तिकार के रूप में जाने जाते हैं। इन्होंने मूर्ति कला क्या होती है। संसार को दिखाया मूर्ति कला के माध्यम से श्रीपाल हमेशा ही चर्चित रहे हैं।
