प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर तीसरी आंख से होगी निगरानी;उपायुक्त।।

प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर तीसरी आंख से होगी निगरानी;उपायुक्त।।

Godda:आज दिनांक  08.02.2025 को समाहरणालय स्थित  डीआरडीए सभागार में  जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त जिशान कमर की अध्यक्षता झारखंड अधिविध परिषद रांची द्वारा आयोजित की जाने वाली मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के सफल संचालन हेतु समीक्षात्मक  बैठक आहूत की गई।

उपायुक्त के द्वारा केंद्राधीक्षकों को अपने-अपने परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा अधिष्ठापित कराने तथा उनकी  मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने, परीक्षार्थियों के लिए शुद्ध पेयजल ,पर्याप्त रौशनी,  एवं शौचालय तथा अन्य मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के निदेश दिए गए। अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा एवं महागामा को उपरोक्त सुविधाओं सहित  विद्यालय की चहारदीवारी का भौतिक निरीक्षण कर प्रतिवेदन समर्पित करने ,परीक्षा केंद्रों पर ससमय प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिका उपलब्ध कराने, परीक्षा के पूर्व सभी आवश्यक तैयारियों को पूर्ण करने एवं 500 गज की परिधि में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत  निषेधाज्ञा लागू करने के निर्देश दिए गए।

उपायुक्त ने बताया  कि स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। प्रतिनियुक्त स्टैटिक एवं पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट विभागीय निर्देशों के अनुरूप परीक्षा का संचालन सुनिश्चित कराएगें। परीक्षा केंद्रों में मोबाइल एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का प्रवेश वर्जित रहेगा।परीक्षार्थियों के रिश्तेदार उस केंद्र में वीक्षक के रूप में प्रतिनियुक्त नहीं किए जाएंगे।

बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अनिमेष नैथानी  के द्वारा माध्यमिक व इंटरमीडिएट परीक्षा को कदाचारमुक्त संचालन एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु सभी परीक्षा केंद्रों पर प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों एवं  पुलिस पदाधिकारियों को अपने  कर्त्तव्यों का सही तरीके से निर्वहन करने के निदेश दिया गया।

प्रथम पाली में माध्यमिक व द्वितीय पाली में होगी इंटरमीडिएट परीक्षा।

माध्यमिक परीक्षा-2025 की परीक्षा 9:45 बजे पूर्वाहन से 1:00 बजे अपराह्न तक होगी और इंटरमीडिएट परीक्षा (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य)-2025 की परीक्षा 2:00 बजे अपराह्न से 5:15 बजे अपराह्न तक आयोजित होगी।
ज्ञातव्य हो कि माध्यमिक परीक्षा-2025 दिनांक 11.02.2025 से 03.03.2025 तक आयोजित होगी। वहीं, इंटरमीडिएट परीक्षा (कला, विज्ञान एवं वाणिज्य) -2025 दिनांक 11.02.2025 से 03.03.2025 तक आयोजित होगी।

मौके पर अपर समाहर्ता श्रीमती प्रेमलता मुर्मू, अनुमंडल पदाधिकारी ,गोड्डा बैद्यनाथ उरांव, अनुमंडल पदाधिकारी ,महागामा आलोक वरण केसरी , पुलिस उपाधीक्षक जेपीएन चौधरी ,जिला शिक्षा अधीक्षक दीपक कुमार  अन्य पदाधिकारीगण सहित संबंधित विद्यालयों के केंद्राधीक्षक मौजूद थे।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here