
आज दिनांक 03.11.2023 को उपायुक्त, गोडडा की अध्यक्षता में सहकारी समितियों के सशक्तिकरण हेतु गठित District Co-operative Development Committee (DCDC) की बैठक में सहकारिता विभाग के माध्यम से जिले के किसानों, दुग्ध पालकों तथा मत्यपालकों के कल्याण हेतु कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये।
सहकारी समितियों के सशक्तिकरण के लिए सहकारिता मंत्रालय द्वारा प्रत्येक पंचायत / गांव में पैक्स या प्राथमिक डेयरी / मत्स्य की 2 लाख सहकारी समितियों के स्थापना का लक्ष्य पूरे देश के लिए रखा गया है। जिला सहकारिता पदाधिकारी ने कहा है कि गोडडा जिला सहित राज्य के प्रत्येक पंचायत में पैक्स का गठन किया जा चुका है।
कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग ( सहकारिता प्रभाग), झारखण्ड सरकार द्वारा गांव स्तर पर पैक्स के गठन का निदेश प्राप्त नहीं हैं साहेबगंज जिला में अबतक डेयरी की 10 तथा मत्स्यजीवी की 16 सहकारी समितियाँ निबंधित है।
उपायुक्त द्वारा जिले के प्रत्येक पंचायत में डेयरी तथा मत्स्यजीवी सहयोग समितियाँ को खोलने का निदेश दिया। इस प्रयोजन सहायक निबंधक सहयोग समितियाँ गोड्डा अंचल गोड्डा को मासिक लक्ष्य निर्धारित करते हुए क्षेत्र में व्यापक प्रचार प्रसार के माध्यम से दुग्ध उत्पादकों तथा मत्सय पालकों को सहकारिता से जोड़कर जलकर बंदोबस्ती के तथा मेघा डेयरी परियोजना से आच्छादित करने का निदेश दिया।
