प्रत्येक घर को नल से जल उपलब्ध कराने के संबंध में आवश्यक निर्देश।।


समाहरणालय स्थित अपने कक्ष में उपायुक्त गोड्डा श्री जिशान कमर की अध्यक्षता में जिले में जल जीवन मिशन के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। इस दौरान उपायुक्त के द्वारा कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल से जल जीवन मिशन के तहत जिले में हो रहे कार्यों की जानकारी ली गई।

इस दौरान कार्यपालक अभियंता ने उपायुक्त को जल जीवन मिशन के तहत अब तक हुए कार्यों एवं कार्यों के दौरान आ रही समस्याओं से अवगत कराया। इस संबंध में उपायुक्त महोदय ने जल जीवन मिशन के तहत प्रत्येक घर को नल से जल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ली गई योजनाओं को स-समय से पूरा करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।

वहीं उन्होंने संबंधित एजेंसियों को विभिन्न प्रखंडों यथाः- सुन्दरपहाड़ी ,बोआरीजोर एवं मेहरमा प्रखंड के अंचलाधिकारी के साथ समन्वय बनाकर एजेंसियों को आ रही समस्याओं को दूर करने की बात कही।
उपायुक्त के द्वारा संबंधित एजेंसियों को ससमय योजना को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
उक्त बैठक में उपायुक्त के द्वारा जिले में खराब पड़े चापाकल की मरम्मती कराने के निदेश दिए गए ताकि आगामी गर्मियों के मौसम पेयजल की समस्याओं को दूर किया जा सके।
बैठक के दौरान कार्यपालक अभियंता रामेश्वर गुप्ता सहित एजेंसियों के अधिकारीगण एवं विभागीय कर्मीगण उपस्थित थे।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here