सुंदरपहाड़ी( सुंदरपहाड़ी प्रखण्ड के प्रखण्ड प्रमुख गीता मोहाली के पुत्र का विवाह कार्यक्रम बीते शाम हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। जिसमे शनिवार के शाम में प्रीतिभोज एवं वर वधू आशीर्वाद कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से किया गया।
जँहा प्रमुख प्रतिनिधि रामचंद्र मोहाली ओर उनके परिजनों के द्वारा आमंत्रित लोगो को शोसल डिस्ट्रेनसिंग का पालन कराते हुए बहु भोज कराया गया। इस अवसर पर प्रखण्ड के सभी पदाधिकारी, प्रखण्ड व अंचलकर्मी समेत विभिन्न ग्रामों से और कन्या पक्षो से लोगों ने भाग लेकर भोज का आनंद उठाया।
">