सुंदरपहाड़ी – डुमरी विधान सभा उपचुनाव में इंडिया गठबंधन की लोकप्रिय उमीदवार बेबी देवी जी की प्रचंड एतेहासिक जीत की खुशी में झामुमो प्रखण्ड कमेटी ने सुंदरपहाड़ी चौक में झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष बिनोद मुर्मू के अगुवाई में मिठाई बांट कर एवं पटाखा फोड़ कर तथा शिबू सोरेन जिंदाबाद… हेमन्त सोरेन जिंदाबाद… बेबी देवी जिंदाबाद के नारे लगाकर जश्न मनाई।
ज्ञात हो कि ये इंडिया गठबंधन की ऐतिहासिक जीत के रूप मनाया गया क्योंकि जहाँ आजसू – भाजपा गठबंधन ने इस उपचुनाव में अपनी केंद्र की पूरी टीम की ताकत को दांव में लगा दिया था,लेकिन डुमरी की जनताओं ने स्व०जगरनाथ महतो को सच्ची श्रद्धांजलि दी और बेबी देवी को ऐतिहासिक जीत दिलायी।
मौके पर प्रखण्ड प्रमुख प्रमिला टुडू, प्रखण्ड सचिव आलम अंसारी, प्रखण्ड उपाध्यक्ष बिनोद पहाड़िया, प्रखण्ड कोषाध्यक्ष गोपाल पंडित, पुर्व प्रखण्ड सचिव कुर्बान अंसारी, पूर्व प्रखण्ड सचिव दाऊद अंसारी, अनिल पंडित, राजेंद्र सोरेन, माने मरण्डी, जमील अंसारी, अरूण कु०ठाकुर, अख्तर अंसारी, भरत मंडल, बादल हांसदा के अलावा सभी पंचायत के पंचायत अध्यक्ष सचिव एवं दर्जनों सक्रिय कार्यकर्ता गण शामिल हुए।