
प्रखण्ड के मुस्लिम समुदाय ने मनाया ईद उल फितर पर्व।।
सुंदरपहाड़ी(प्रखण्ड के मुस्लिम समुदाय ने अपने निकटतम मस्जिद में नमाज अदाकर ईद उल फितर पर्व मनाया।वही प्रखण्ड झामुमो सचिव व बिस सूत्री प्रखण्ड उपाध्यक्ष आलम अंसारी ने अपने घर के निकटतम मस्जिद ग्राम बाँसजोरी में ईद का नमाज अदा किया औऱ एक दूसरे से गले मिलकर ईद का मुबारक बाद दिया।
जिसमें आस पास के गांव के सेकड़ो मुस्लिमो ने भाग लिया।साथ ही प्रखण्ड के ग्राम मोहनपुर, पुरो धमनी,कल्हाझोर,सुन्दरमोड मन्दिरताड़,घटियारी आदि मस्जिदों में भी ईद का नमाज अदा किया गया। इस मौके पर मुस्लिमो ने विभिन्न प्रकार की पकवान का आनन्द लिया जिसमे उनके मेहमानों ने भी भाग लिया।
