
प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला में 1147 लोगों को उपलब्ध कराया गया स्वास्थ्य सेवाएं।।
रामगढ़/रामजी साह।
नेशनल हेल्थ मिशन अंतर्गत रामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर पर सोमवार को प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन मुख्य अतिथि ज़िप उपाध्यक्ष सुधीर मंडल, विशिष्ट अतिथि प्रखंड प्रमुख बाबुलाल मुर्मू तथा बीडीओ रामगढ़ ने फीता काटकर एंव दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया।
प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला में कुल 1147 लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान किया गया। स्वास्थ्य मेला में सभी कार्यक्रमों का काउंटर बनाकर परामर्श एवं विभिन्न प्रकार की सेवाएं लोगों को प्रदान किया गया। चिकित्सकों द्वारा 168 रोगियों का इलाज कर मुफ्त में दवाएं दी गई।
इसके अलावा स्वास्थ्य मेला में परिवार नियोजन में 110, ब्लड प्रेशर में 45 लोगों की जांच, मातृत्व सेवा में 66,किशोर किशोरियों में 64,आयूष अंतर्गत 107 रोगियों का इलाज,ओआर एस काउंटर पर 22 लोगों का इलाज के अलावा मलेरिया, कालाजार,फलेरिया में 21 लोगों को,कुष्ठ में 22 रोगियों को, iodine काउंटर में 198 रोगियों को ,टीबी में 25 लोगो, गोल्डन कार्ड बना 217 लोगों, दिव्यांग निबंधन 31,गैर संचारी रोगियों में 51 समेत 1147 लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं कि लाभ प्रदान किया गया।
अपने संबोधन में ज़िप उपाध्यक्ष सुधीर मंडल तथा प्रखंड प्रमुख बाबुलाल मुर्मू ने कहा कि नेशनल हेल्थ मिशन के अंतर्गत आयोजित प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला से लोगों को समुचित लाभ मिलने से लोगो में काफी खुशी जाहिर किया उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मेला से लोगों को लाभ मिलना एक बड़ी उपलब्धि है।वही स्वास्थ्य मेला में लाभान्वित लोगों में काफी खुशी देखी गई।
मौके पर ज़िप उपाध्यक्ष सुधीर मंडल, प्रखंड प्रमुख बाबुलाल मुर्मू, विधायक प्रतिनिधि नंदकिशोर साह,बीडीओ कमलेंद्र सिन्हा, डाक्टर रामप्रसाद , स्वास्थ्य कार्यक्रम पदाधिकारी अक्षय आनंद,के अलावा सभी स्वास्थ्य क्रमि ,रिंकु मंडल,समैत सैकड़ों लोग मौजूद थे।
