
गोड्डा * आज दिनांक- 02.05.2023 को पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल विभाग, गोड्डा के द्वारा दिनांक 29.04.23 से 15.05.23 तक जिले में आयोजित होने वाले स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत आज ज़िले के सभी प्रखंडों में प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रखंड स्तर पर विभिन्न विभागों यथा:- पेयजल एवं स्वच्छता, स्वास्थ्य, समाज कल्याण एवं ग्रामीण विकास विभाग सहित अन्य विभागों की समीक्षा की गई।
इस कार्यशाला में कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्राम स्तर पर सभी ग्रामों को 1st स्टार, 3rd स्टार एवं 5th स्टार करने, ठोस एवं तरल कचड़ा प्रबंधन, जल संरक्षण, जल गुणवत्ता की जांच, पेयजल की समुचित उपयोग करना है।
मौके पर इस कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी,कनीय अभियंता, सहित कार्यालय कर्मी गण मौजूद थे।
