प्रखंड विकास पदाधिकारी के अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित।।


जामा प्रखंड कार्यालय में सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी सिद्धार्थ शंकर यादव की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई|बैठक में मुख्य रूप से कालाजार संक्रमण की रोकथाम एवं मिजिल्स रूबेला टीकाकरण कार्यक्रम की प्रगति पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई ।

बैठक में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शशिधर मिस्र ने बताया कि एमआर वेक्सिनेशन कार्यक्रम के तहत अब तक 36 विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर सफलता पूर्वक टीकाकरण कराया जा रहा है|कालाजार प्रभावित क्षेत्रों में चयनित 48 गांवों में कीटनाशक छिड़काव कार्य किया जा चुका है।

मिजिल्स रूबेला रोकथाम के लिए एएनएम और आंगनबाड़ी सेविका सहायिका तथा समूह की महिलाओं द्वारा टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है ताकि 9 माह से 15 वर्ष आयु वर्ग के स्कूली बच्चों एवं अन्य बच्चों को टीका लगाया जा सके ।
मौके पर बीईईओ,एमओ आरबीएसके डॉ संजय कुमार, केटीएस अमुप कुमार गुप्ता,मॉनिटर दीपक ज्योति सहित बालविकास परियोजना पर्यवेक्षिका, जेएसएलपीएस कर्मी एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मी मुख्य रूप से शामिल थे।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here