प्रखंडों में भी नियमित स्टीयरिंग -सह- मॉनिटरिंग कमिटी की बैठक करे – उपायुक्त।।


आज समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त गोड्डा जिशान कमर के द्वारा मध्याह्न भोजन (एमडीएम) के जिला स्तरीय स्टीयरिंग -सह- मॉनिटरिंग कमिटी की बैठक आहूत की गई।
बैठक में जिला शिक्षा अधीक्षक मिथिला टुडू ने उपायुक्त गोड्डा के द्वारा अवगत कराया कि पी़०एम०पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत विद्यालय स्तर से प्रत्येक कार्य दिवस एवं छात्रों की संख्या की जानकारी साझा एसएमएस के माध्यम से विद्यालयों के प्रधान शिक्षको के द्वारा नहीं किया जा रहा हैं।
इस पर उपायुक्त ने नाराजगी जाहिर करते हुए जिले के कुल 1540 विद्यालयों की फरवरी 2022 से अब तक की गई एसएमएस संबंधित सूची जिला मुख्यालय को सौंपने एवं प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी व विद्यालय के प्रधान शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश जिला शिक्षा अधीक्षक को दिया।समीक्षा क्रम में उपायुक्त ने प्रखंडों में नियमित स्टीयरिंग -सह- मॉनिटरिंग कमिटी की बैठक करने का निर्देश सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को दिया।

जिला शिक्षा अधीक्षक ने बताया कि स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड, रांची के द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना अंतर्गत जिले में 214 विद्यालयों को पोषण वाटिका के लिए चिन्हित किया गया है।
इस पर उपायुक्त ने जेएसएलपीएस के साथ समन्वय स्थापित कर विद्यालय में फलदार पौधा लगाने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया।

उपायुक्त ने कहा कि सभी स्कूलों में नियमित रूप से पर्याप्त मात्रा में मध्यान भोजन का संचालन किया जाए एवं मध्यान भोजन में जो खाद्य सामग्री छात्र छात्राओं को दी जाती है।
उसका निरंतर निरीक्षण प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के द्वारा किया जाए। जिससे निगरानी रखा जा सके कि स्कूलों में पर्याप्त मात्रा में मध्यान्ह भोजन दी जा रही है।

उक्त बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी सुशील कुमार जिला आपूर्ति पदाधिकारी बासुदेव प्रसाद ,जिला शिक्षा अधीक्षक. मिथिला टुडू सहित संबंधित प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ए्वं संबंधित विभाग के कर्मी गण मौजूद थे।।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here