
मंत्रीमण्डल (निर्वाचन) विभाग के द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु jharkhand voters awareness contest का आयोजन किया जाएगा l इसके तहत प्रोफेशनल, इंस्टिट्यूशन, एमेच्योर 3 कैटेगरी हेतु प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी l प्रतियोगिता 4 विधाओं के लिए आयोजित की जाएगी जो इस प्रकार है -1. वीडियो सॉन्ग मेकिंग 2. शॉर्ट फ़िल्म मेकिंग, 3. रील्स 4. पोस्टर डिज़ाइनिंग
प्रतियोगिता में शामिल होने हेतु निम्नलिखित थीम पर वीडियो सॉन्ग, शॉर्ट फ़िल्म, रील्स, पोस्टर तैयार कर 20 फरवरी 2024 jharkhandvotercontest@gmail.com पर भेजा जा सकता है l
थीम
No voter should be left behind
Voter registration
Ethical voting
Nothing like voting
PWD voters persons with disability
Every vote matters
Vote for sure
Women voters
Third gender voters
वीडियो सॉन्ग एवं फ़िल्म मेकिंग कॉम्पीटिशन में 50000 रूपये तक का नकद पुरुस्कार, रील्स मेकिंग कॉम्पीटीशन में 20000 रूपये तक तथा पोस्टर डिज़ाइनिंग कॉम्पीटिशन में 15000 रूपये तक का नकद पुरुस्कार जीतने का अवसर है l
अलग-अलग विधाओं में प्रतियोगिता की शर्ते इस प्रकार है l
1 वीडियो सॉन्ग मेकिंग – वीडियो सॉन्ग 2-3 मिनट का हो सकता है l l गीत का lyrics/शब्द एवं संगीत ऑरिजिनल/मौलिक होना चाहिए और यदि किसी अन्य की रचना का वीडियो सॉन्ग में उपयोग किया जाए तो उसे उसका क्रेडिट दिया जाए ।वीडियो सॉन्ग mp4 या AVI फॉर्मेट में 16:9 रिसोल्यूशन में होना चाहिए ।
शॉर्ट फ़िल्म मेकिंग
शार्ट फ़िल्म 2-10 मिनट का हो सकता है।
विसुअल्स एवं म्यूजिक ऑरिजिनल होना चाहिए l वीडियो mp4, AVI फॉर्मेट में 16:9 रिसोल्यूशन में होना चाहिए।
रील्स मेकिंग-रील्स 60 सेकंड तक का हो सकता है l रील्स का फॉर्मेट सोशल मीडिया फोरम के गाइडलाइन्स के अनुरूप होना चाहिए l
पोस्टर डिज़ाइनिंग
एक फोटो पोस्टर निर्माण की प्रक्रिया के दौरान का और दूसरा फोटो पूर्ण पोस्टर का भेजना होगा l पोस्टर में निहित सन्देश कैप्शन के रूप में भी होना चाहिए।
प्रतियोगिता के लिए कंटेंट झारखण्ड के किसी भी स्थानीय भाषा में हो सकता है l परन्तु कंटेंट हिंदी या इंग्लिश में नहीं है तो हिंदी या इंग्लिश सबटाइटल के साथ हो l
प्रतिभागी को अपने नाम, पता, मोबाइल नम्बर के साथ प्रविष्टि भेजना है l
इस प्रतियोगिता से सम्बंधित विस्तृत जानकारी jharkhandvoterawarenesscontest.com में देखा जा सकता है l
