ईपोस मशीन पर अंगुठा लगाकर कई माह से अनाज नही वितरण करने वाले डीलर के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई – डीएसओ।

ईपोस मशीन पर अंगुठा लगाकर कई माह से अनाज नही वितरण करने वाले डीलर के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई – डीएसओ।
रामगढ़, रामजी साह।
इन दिनों प्रशासन के लाख चेतावनी के बाद भी रामगढ़ में जनवितरण प्रणाली दुकानदार की दादागिरी थमने का नाम नहीं ले रहा ।
कार्डधारियों को ईपोस मशीन पर अंगुठा लगाकर कई माह से अनाज नही दिया जा रहा । आपत्ति करने पर डीलर कार्डधारियों को गाली गलौज कर दुकान से भगा देते हैं जहां जाओ वहां का धमकी देते हैं।
ऐसा ही एक दबंग डीलर लतबेरवा पंचायत के ठाडी खसिया के महिला स्वयं सहायता समूह के डीलर के द्वारा जनवरी माह में मात्र एक बार ही मिलने वाला पीडीएस अनाज को सरकार द्वारा जहां मुफ्त दिया जाना है डीलर द्वारा 100 से ज्यादा कार्डधारियों से पैसा लेकर अनाज देने के विरुद्ध में ठाड़ी खसिया में महिला कार्डधारियों ने जमकर विरोध किया।
कहने का नाम भर दुकान महिला स्वयं सहायता समूह है लेकिन इसका संचालन दबंग पुरुष लोग करते हैं।वहीं अधिकांश कार्डधारियों में निर्मला देवी,कुसमी देवी,सीमा देवी,देवती देवी,सजन ततवा, राजेन्द्र राय,राजु ततवा समेत दर्जनों कार्डधारियों ने बताया कि उसे दिसंबर माह का प्रधानमंत्री मुफ्त अनाज का एक दाना भी नहीं मिला है।
जबकि डीलर द्वारा दिसंबर माह के प्रधानमंत्री मुफ्त अनाज का उठाव करने के दो माह के बाद भी वितरण नहीं किया गया है।
इस मामले में जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी अंबा यह प्रसाद ने बताया कि सभी डीलरो को पुर्व में ही बता दिया गया है कि जनवरी माह से वितरण किया जाने वाला अनाज बिल्कुल फ्री बांटना है अगर डीलर रुपया लेकर अनाज वितरण किया है तो कड़ी कार्यवाही किया जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि दिसंबर में प्रधानमंत्री मुफ्त अनाज नही बांटने मामले में भी जांच किया जायेगा।
वहीं कार्डधारियों में बुधनी देवी, कार्तिक राय, राजेन्द्र राय,सजन ततवा, गीता देवी,सीमा देवी,कुशमी देवी,देवती देवी, निर्मला देवी समेत दर्जनों पीएच कार्डधारियों ने डीएसओ से स्वयं सहायता समूह ठाडी खसिया के डीलर पर कार्यवाही की मांग किया है।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here