
पैदल चल रहे बाईक सवार ने मारा टक्कर दोनों घायल।
रामगढ़/रामजी साह।
दुमका भागलपुर सड़क मार्ग के रामगढ़ थाना क्षेत्र के अमरपुर बस स्टैंड के पास पैदल चल रहे एक राहगीर को एक बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मारी दिया जिसमें पैदल चल रहे राहगीर तथा बाइक सवार दोनों गंभीर रुप से घायल हो गया।
पैदल चल रहे राहगीर का नाम दीपक लायक, पिता ओमप्रकाश लायक,ग्राम,नयाचक थाना रामगढ़,तथा बाइक सवार का नाम जयराम दास,पिता मिलिट्री दास ,ग्राम भदवारी,थाना हंसडीहा का रहने वाला बताया जाता है।
इस मामले में रामगढ़ थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय ने बताया कि रामगढ़ पेट्रोलिंग पुलिस मौके पर पहुंची तथा दोनों घायलों को इलाज हेतु दुमका फुलों झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया है।
बहरहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
