पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यो की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।
समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यो की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में उपायुक्त द्वारा स्वच्छ भारत मिशन की के तहत प्रखंडवार एनओएलबी की समीक्षा की गयी जहां उन्होंने प्रथम फेज में निर्मित्त शौचालय की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने इन ओ एल बी इंप्लीमेंट के स्टेटस की जानकारी भी ली जहां बताया गया कि नो वन लेफ्ट बिहाइंड बेनिफिसरी टिफिन वन के तहत 29482 लाभुकों को शौचालय निर्माण के तहत लाभान्वित किया गया है
बैठक के दौरान संबंधित प्रखंड समन्यवायकों से उनके ग्राम में चापाकल पर बने सोकपिट की जानकारी ली तथा अधूरे बड़े सोकपिट निर्माण के कार्य को तत्काल पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
इस दौरान नापेड, वर्मी कंपोस्ट पीट, कंपोस्ट पीट, सामुदायिक सोक पिट, तथा किचन गार्डन से संबंधित समीक्षा भी की गई।
इसके अलावा वर्मी कंपोस्ट सोक पिट वर्षा जल संचयन आदि की समीक्षा करते हुए भी उपायुक्त ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए