
पिकअप वैन समेत लोड अबैध लकडी,तथा बाइक को किया जप्त दो गिरफ्तार भेजा जेल।
रामगढ़, रामजी साह।
गुप्त सुचना पर रामगढ पुलिस सिंदुरिया नोनीहाट सड़क मार्ग के सिंदुरिया गांव के पास बिना नंबर के बैलोरो पिकअप वैन में लोड 25/30 बोटा अबैध लकड़ी को जप्त कर लिया है ।
साथ में इस मामले में वाहन के चालक तथा बाइक के साथ वाहन के साथ चल रहे लकड़ी माफिया सह वाहन मालिक को बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है।
गिरफ्तार कर अभियुक्तों में हुसैन अंसारी,पे0 अब्बदुल रज्जाक अंसारी ग्राम बासमुंडी ,थाना पोडेयाहाट,जिला गोड्डा तथा हाफीज अंसारी उम्र 20बर्ष पिता मतिल अंसारी ,ग्राम तालझारी,थाना दैवडार,जिला गोड्डा शामिल हैं।
वहीं जप्ती सुची में लकड़ी से लोड बिना नंबर पर के बेलोरो पिकअप वैन तथा वाहन मालिक से बिना नंबर का बाईक शामिल हैं।थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय ने बताया की जप्त बैलोरो वाहन में लोड अबैध लकड़ी का बोटा बंगाल लिया जा रहा था।
बहरहाल पुलिस ने दो अभियुक्तों को मेडिकल जांच के बाद न्यायीक हिरासत से जेल भेज दिया है तथा बेलैरो वाहन समेत लोड अबेध लकड़ी तथा बाइक कै जब्त कर लिया गया है ।
इस मामले में पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ रामगढ़ थाना कांड संख्या 35/23 दिनांक 20/4/2023 धारा 414/34 भादवी एंव 33/41/42वन अधिनियम का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के इस कार्यवाही से लकड़ी माफियाओं में हड़कंप देखा जा रहा है। बहरहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
