पारा शिक्षक संर्धष मोर्चा का बीपीओ के खिलाफ धरना रैली।।

पारा शिक्षक संर्धष मोर्चा का बीपीओ के खिलाफ धरना रैली।।
रामगढ़, रामजी साह।
बीपीओ सुनील मिश्रा द्वारा पारा शिक्षकों से अभद्र व्यवहार,तथा अबैध राशि उगाही के खिलाफ झाo राज्य एकीकृत पारा शिक्षक संर्धष मोर्चा गोलबंद विरोध में रैली,धरना, बीडीओ को सौंपा आवेदन, कार्रवाई की मांग।
रामगढ़ शिक्षा विभाग के बीपीओ सुनील बीपीओ सुनील मिश्रा के खिलाफ बुधवार को झारखंड प्रदेश एकीकृत पारा शिक्षक संर्धष मोर्चा रामगढ़ ईकाई ने पारा शिक्षक का शैक्षणिक प्रमाण पत्र विभाग द्वारा सत्यापित होने के बाबजूद जब पारा शिक्षकों द्वारा बीपीओ सुनील मिश्रा से यह पुछने पर कि क्या सत्यापित प्रमाण पत्र आ चुका है , क्या गुगल शीट पर अपलोड हो चुका है,तो बीपीओ सुनील मिश्रा द्वारा पारा शिक्षको को डांट डपट कर भगा दिया जाता है।
तथा विशेष कर महिला पारा शिक्षकों से अभद्र व्यवहार किया जाता है तथा कार्य मुक्त की धमकी दी जाती है।
यहां बता दें कि प्रशिक्षित पारा शिक्षकों का आंकलन परीक्षा का फार्म आनलाइन जमा करने कि झारखंड अधिविद परीषद रांची द्वारा विज्ञप्ति संख्या 69/2022 के आलोक में अंतिम तिथि 31/12/2022 है।
वहीं बीडीओ सह प्रख़ंड शिक्षा समिति अध्यक्ष को दिये शिकायत आवेदन पर पारा शिक्षकों ने बीपीओ सुनील मिश्रा पर यह आरोप भी लगाया कि बीपीओ का कहना है मैं बीआरसी का मालिक हूं हमारा जिला से राज्य तक सिक्का चलता है।
आंकलन परीक्षा में में बीपीओ निजी स्वार्थ के कारण परीक्षा से वंचित रखना चाहते हैं। साथ ही संर्धष मोर्चा ने यह भी गंंम्भीर आरोप लगातें कहा है कि महिला पारा शिक्षकों को अपने कार्यालय बुलाकर बीपीओ अभद्र व्यवहार कर राशि उगाही करते हैं।
पारा शिक्षक संध ने तमाम बिन्दुओं पर बीडीओ को आवेदन सौंपकर बीपीओ सुनील मिश्रा के खिलाफ कार्यवाही की पुरजोर मांग किया है।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here