पर्व त्यौहार को आचार संहिता का ध्यान में रखते हुए मनाए जाएं –  उपायुक्त।।

आज दिनांक 13.04.2024 को समाहरणालय स्थित सभागार में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त, गोड्डा जिशान कमर की अध्यक्षता में रामनवमी पर्व को लेकर विधि व्यवस्था संधारण से संबंधित बैठक आयोजित की गई।

बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त जिशान कमर ने जिला एवं प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारियों सहित पुलिस पदाधिकारी, थाना प्रभारी से प्रखण्ड एवं थानावार रामनवमी के अवसर पर निकाले जाने वाले जुलूसों/अखाड़ो एवं संवेदनशील स्थानों की जानकारी ली, इसके अलावा क्षेत्र में विधि व्यवस्था से जुड़े पूर्व इतिहास के बारे में जानकारी प्राप्त की।

उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं अन्य संबंधित को को निर्देेश देते हुए कहा कि अपने-अपने स्तर से संवेदनशील स्थानों एवं अन्य स्थानों की निगरानी रखें, साथ ही यह सुनिश्चित करें कि पर्व त्योहार में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो, सभी धर्म के लोग सौहार्दपूर्ण एवं भाईचारे के साथ त्योहार मनायेंगे, इसके लिए शांति समिति की बैठक के अलावा प्रबुद्ध जनों से संपर्क में रहें।

वहीं उपायुक्त ने जिलेवासियों  से आगामी रामनवमी पर्व के अवसर पर आपसी सौहार्द एवं शांतिपूर्ण तरीके से पर्व को मनाने के ले अपील किया। उन्होने कहा कि हम सभी लोगों कि जिम्मेवारी है कि जिले में शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से त्योहार संपन्न कराई जाए। कहा कि भाईचारे के साथ त्योहार मनाएं और दूसरों के लिए मिशाल पेश करें।

उन्होंने रामनवमी पर्व के अवसर पर सोशल मीडिया प्लेटीफॉर्म व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स आदि पर किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक पोस्ट, भड़काउ पोस्ट ना हो, इसपर कड़ी नजर रखेंगे।

वहीं इसके अलावा उन्होंने कहा जुलूस के लीडर एवं स्वयंसेवकों के नाम एवं नंबर को पूजा समिति के द्वारा जिला प्रशासन को उपलब्ध कराया जाएं, इसे सुनिश्चित करे, ताकि विषम परिस्थितियों में समन्वय स्थापित कर विधि व्यवस्था संधारण किया जा सके।

वहीं उन्होंने कहा कि लोकसभा आम चुनाव 2024 को लेकर जिले में आदर्श आचार संहिता लागू है, ऐसे पूजा समिति के द्वारा इसका सख्ती से अनुपालन करवाएं। इसके अलावा  उन्होंने रामनवमी पूजा के दौरान  ट्रैफिक मैनेजमेंट भी ध्यान रखने का निर्देश दिया।  l

वहीं पुलिस अधीक्षक नाथू सिंह मीना ने कहा कि पूर्व वर्ष की तरह  इस वर्ष भी नियमानुसार पारंपरिक रूप से त्यौहार मनाएं जाए।  उन्होंने कहा कि जिले में सोशल मीडिया का मॉनिटरिंग किया जा रहा है सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर किसी भी प्रकार का अफवाह, आपत्तिजनक पोस्ट एवं भड़काउ पोस्ट किए जाने पर संलिप्त लोगों के उपर कठोर से कठोर कानूनी कार्रवाई की जायेगी। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक पोस्ट किए जाने व बिना सत्यता के उसे आगे शेयर करनेवालो के उपर और व्हाट्सएप एडमिन के उपर भी कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसी भी परिस्थितियों में विधि व्यवस्था में समस्या उत्पन्न करनेवालो उपद्रवियों को बख्सा नहीं जाएगा। वीडियोग्राफी एवं ड्रोन के माध्यम से सभी झांकी एवं जुलूस पर पैनी नजर रखी जाएगी।

वहीं बैठक में स्वास्थ्य विभाग को स्वास्थ्य से संबंधित अपनी आवश्यक पूरी तैयारी पूर्ण करने का निर्देश दिया। जिससे समय रहते जुलूस में लोगों का उपचार किया जा सके।

बैठक में यह निर्देश दिया गया कि सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी यह सुनिश्चित कर लेंगे कि रूट वेरीफिकेशन के समय विद्युत का तार लटकता हुआ पाया जाय तो उसे विद्युत विभाग के साथ समन्वय स्थापित करते हुए दुरूस्त कराएंगे। वहीं सभी अखाड़े के अध्यक्षों एवं सदस्यों को कहा गया कि सभी अपने अपने जुलूस निर्धारित रूट एवं समय पर ही निकालेंगे।

इस मौके पर उपरोक्त के अलावा अपर समाहर्ता, गोड्डा विनय कुमार मिश्र, सिविल सर्जन, डॉ0 अनंत कुमार झा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ,जेपीएन चौधरी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, महागामा चंद्रशेखर आजाद, जिला आपूर्ति पदाधिकारी,गोड्डा श्रवण राम, जिला परिवहन पदाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, कंचन कुमारी भुदोलिया के अलावा संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी, संबंधित थाना क्षेत्रों के थाना प्रभारी आदि मौजूद थे।

वोट डालने जाना है,अपना फर्ज निभाना है

चुनाव का पर्व, देश का गर्व

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here