समाहरणालय स्थित अपने कक्ष में उपायुक्त गोड्डा जिशान कमर की अध्यक्षता में विभिन्न योजनाओं यथा:- प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत इन्फास्ट्रक्चर मिशन के तहत कार्यान्वित योजनाओं की समीक्षा , पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवाकार्य विभाग द्वारा कार्यान्वित योजनाओं की समीक्षा एवं डी. पी. आर की स्थिति,+2 उच्च विद्यालय गोड्डा परिसर स्थित कल्याण छात्रावास मरम्मति के संबंध में डी. पी. आर. की समीक्षा , सिंहेश्वरनाथ धाम पोडैयाहाट पर्यटकीय विकास एवं सौदर्यीकरण के लिए डी. पी. आर. की समीक्षा , दामाकोल में पर्यटकीय विकास एवं सौंदर्यीकरण के लिए डी. पी. आर. की समीक्षा, योगिनी मंदिर में पर्यटकीय विकास एवं सौंदर्यीकरण के लिए डी. पी. आर. की समीक्षा , पोडैयाहाट में पार्क निर्माण हेतु डी. पी. आर. की समीक्षा कर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ताकि कार्यों में तेजी लाई जा सके।
उक्त बैठक में पर्यटन मद के अंतर्गत स्वीकृत योजनाओं की उपायुक्त के द्वारा क्रमवार समीक्षा की गई। इस दौरान पूर्व से संचालित योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली गई।उपायुक्त के द्वारा संचालित योजनाओं को निर्धारित अवधि में पूरा करने का निर्देश दिया गया। उनके द्वारा संबंधित विभाग को जिले के पर्यटन केंद्रों के विकास पर विशेष जोर देने को कहा गया।
साथ ही साथ इन स्थलों को विभिन्न श्रेणियों में सूचीबद्ध करने के लिए प्रस्ताव तैयार कर विभाग को समर्पित करने का निर्देश दिया गया।
मौके पर उप विकास आयुक्त महोदय गोड्डा संजय सिन्हा ,जिला खेल पदाधिकारी गोड्डा मनोज कुमार,सहित अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थे।