परिवार कल्याण दिवस का किया गया आयोजन।।

सुंदरपहाड़ी ) प्रखंड के ग्राम चंदना में शनिवार को हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर चंदना स्थित परिवार कल्याण दिवस का आयोजन किया गया। हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर चंदना के सामुदायिक स्वास्थ्य  पदाधिकारी सोहनलाल मुंडेल ने बताया कि परिवार कल्याण दिवस का आयोजन का मूल उद्देश्य परिवार कल्याण के स्थाई एवं अस्थाई साधनों के उपयोग को प्रचार-प्रसार कर गति देना है तथा सरकार की ओर से दी जाने वाली परिवार कल्याण योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचना है। 

 बताया कि ऐसे दंपत्ति जिनकी हाल ही में शादी हुई है अथवा जिनके एक बच्चा हुआ है, उनको अस्थाई परिवार नियोजन के साधन अपनाने चाहिए। दूसरा बच्चा 3 वर्ष से अधिक समय के बाद ही हो तथा ऐसे दंपत्ति जिनको 2 बच्चे हो चुके हैं, उनको यथासंभव परिवार नियोजन का स्थाई साधन यानी नसबंदी करवा लेना चाहिए। नसबंदी में पुरुष नसबंदी सबसे आसान है, इसके अलावा महिलाओं की नसबंदी परंपरागत अथवा लेप्रोस्कोपी पद्धति से नसबंदी दोनों ही आसान हैं, लेकिन लोग संकोच करते हैं या डरते हैं एवं इसी बीच में अगला बच्चा पेट में गर्भ में आ जाता है।वही कुछ ऐसी महिलाएं जिनको चौथी और पांचवी बार गर्भधारण होता है, वह विभिन्न प्रकार की बीमारियों से गर्भकाल में ग्रसित हो जाती हैं एवं प्रसव के समय बहुत ही कठिनाई होती है।

 साथ ही परिवार कल्याण दिवस के मौके पर दो बच्चों में तीन साल का अंतर रखने वाले 6 लोगों  को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर सहिया साथी रोशनी टूडू सहिया बागी पहाड़ी एवं मोनाडि चंदना और लागोडीह गांव के 10 और 13 के योग्य दंपतियों आदि ने भाग लिया।

">

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here